Home » पत्रकार ने पुलिस सुरक्षा की मांग,खनन माफियाओ और गाॅजा तस्कर से बताया जान का खतरा
Responsive Ad Your Ad Alt Text

पत्रकार ने पुलिस सुरक्षा की मांग,खनन माफियाओ और गाॅजा तस्कर से बताया जान का खतरा

स्वतंत्र पत्रकार विजन
संवाददाता रितेश कुमार

वाराणसी
जनपद के चौबेपुर थानान्तर्गत ग्राम सभा रामचन्दीपुर निवासी पत्रकार सुनील कुमार यादव ने सोमवार को पुलिस आयुक्त कार्यालय में जन सुनवाई कर रहे सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ डाक्टर अतुल अंजान त्रिपाठी से मिलकर खनन माफियाओ और गाॅजा तस्कर से जान का खतरा बताते हुए पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराने को लेकर एक प्रार्थनापत्र सौंपा है।उन्होंने पत्र के माध्यम से सहायक पुलिस आयुक्त से पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की है।उनका कहना है कि वह विगत दिनो सरसौल गंगा किनारे सहित चौबेपुर थाना क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर हो रहे अबैध खनन और भांग की दुकान पर अबैध रूप से बिक रहे गाॅजा की खबर प्रकाशित की थी।जिसे लेकर एक गाॅजा तस्कर ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर उनके ऊपर जानलेवा हमला किया था।जिसमें वह बाल-बाल बच गए थे लेकिन उस हमले में उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई थी।उक्त मामले में पत्रकार ने चौबेपुर थाने पर हमलावरो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था।मुकदमा दर्ज होने के बाद भी गाॅजा तस्कर नहीं माने और उन्हे रास्ते में रोककर गोली मारने की खुलेआम धमकी दी है।हालाकि उक्त मामले में भी गाॅजा तस्कर के खिलाफ चौबेपुर में एफआईआर दर्ज हुई है।लेकिन उसके बढ़ते मनोबल को देखते हुए पत्रकार ने पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की है।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text