Home » गोरखपुर सांसद ने केंद्र से फ्लोटिंग सोलर पैनल लगाने की की मांग
Responsive Ad Your Ad Alt Text

गोरखपुर सांसद ने केंद्र से फ्लोटिंग सोलर पैनल लगाने की की मांग

सांसद ने गोरखपुर के तालों में फ्लोटिंग सोलर पैनल लगाने की उठाई आवाज

सांसद ने गोरखपुर में सस्ती और हरित ऊर्जा के लिए किया फ्लोटिंग सोलर पैनल का प्रस्ताव

स्वयं शाही
स्वतंत्र पत्रकार विज़न

जनपद गोरखपुर सांसद रवि किशन ने केंद्र सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय से एक महत्वपूर्ण और दूरदर्शी प्रस्ताव किया है।उन्होंने गोरखपुर क्षेत्र में ऊर्जा उत्पादन के आत्मनिर्भरता की दिशा में एक नई पहल के तौर पर सनौली-नेपाल मार्ग के पास स्थित लगभग 1,000 एकड़ क्षेत्र में फैले चिलुआ ताल,गोरखपुर और संत कबीर नगर जनपद के बीच स्थित 2,894 हेक्टेयर क्षेत्र में बिखरी बखीरा झील, और गोरखपुर महानगर के अंदर स्थित 579 एकड़ में फैले रामगढ़ ताल में फ्लोटिंग सोलर पैनल लगाने की मांग की।सांसद ने बताया कि फ्लोटिंग सोलर पैनल से बिजली उत्पादन की लागत में कमी आएगी क्योंकि सौर ऊर्जा,ताप ऊर्जा की तुलना में कहीं अधिक किफायती है। इससे राज्य सरकार के खजाने में भी बचत होगी और आम जनता को सस्ती बिजली की सुविधा मिलेगी। साथ ही,इस परियोजना से गोरखपुर क्षेत्र में युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।इस महत्वपूर्ण परियोजना से गोरखपुर क्षेत्र की ऊर्जा सुरक्षा में एक बड़ा बदलाव आ सकता है, और यह क्षेत्र के विकास की दिशा में एक नए युग की शुरुआत होगी।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text