Home » यह घटना आज सुबह रलिया सुखरीपाली डेम के पास की है
Responsive Ad Your Ad Alt Text

यह घटना आज सुबह रलिया सुखरीपाली डेम के पास की है

स्वतंत्र पत्रकार विजन।
मालती टंडन।

छत्तीसगढ़ /बिलासपुर सीपत आज सुखपाली डैम के पास यह घटना हुई
इसका मुख्य कारण ज्यादा बड़ा बड़ा ट्राला बनवाके व 18से 20 इंच का लर लगवाके ज्यादा से ज्यादा ओवर लोड गाड़िया राखड लेकर एनटीपीसी सीपत के रालिया डेम से प्रतिदिन 500से 600 गाडियां निकाल रहे हैं इस डेम की चढ़ाव व ढलान कम से कम 200,300 से ज्यादा है जिसके कारण ड्राइवर को ब्रेक लगाने में दिक्कत होती है व ब्रेक सही नहीं लगता है व ज्यादा तर ओवर लोड होने के कारण सामने हॉर्स को धक्का देता है ओवर लोड राखड़ गाडियां एनटीपीसी सीपत से पूर्ण रूप से बंद करने हेतु हम छेतरीय ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन सीपत के द्वारा 4 बार जिला के शासन प्रशासन, एनटीपीसी सीपत प्रबंधन व छत्तीसगढ़ सरकार को भी लिखित में आवेदन दिया गया है लेकिन आज दिनांक तक ओवर लोड अस्वैधानिक व गैर कानूनी है इसके बाद भी आज दिनांक तक ओवर लोड बंद नही कराया गया न ही इस कार्य को बड़ावा देने वाले एनटीपीसी सीपत प्रबंधन, ठेकेदार व ओवर लोड चलाने वाले ट्रांसपोर्टरों के ऊपर क्योंकि इस ओवर लोड गाडियां चलने से गतोरा का पुल टूट गया है व गतोरा से रालियां डेम जाने वाले पुल भी टूटने की स्थिति में है, सीपत से बलौदा मार्ग भी पूर्ण रूप से क्षति ग्रस्त हो गया है इससे पर्यावरण की भी क्षति हो रही है आज की हुऐ घटना की जिम्मेदार ऊपर लिखे तीनो संस्थाएं हैं इनके ऊपर मामला दर्ज कर,जांच कर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की कृपा करें थाना प्रभारी मस्तूरी आपसे निवेदन है। व हमारे बिलासपुर जिला के सभी पत्रकार गड़ प्रेस क्लब अध्यक्ष महोदय, सभी टीवी चैनल वालों से विनम्र प्रार्थना है कि इस हुऐ घटना व इसके कारण व इसके जिम्मेदार लोग बेनकाब हो इनके ऊपर कार्यवाही हो l

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text