स्वतंत्र पत्रकार विज़न
गुड्डू यादव
ग़ाज़ीपुर । चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की तरफ से प्रदेश के कई जनपदों के चिकित्सकों का कार्यशाला एनपी एमसीडी कार्यक्रम के अंतर्गत एमसीडी टीओटी कार्यशाला लखनऊ में आयोजित किया गया है। जिसके लिए गाजीपुर से अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मनोज सिंह, डॉ स्वतंत्र सिंह,एक मेडिकल ऑफिसर गए हैं। जहां पर कार्यशाला में इन लोगों को नॉन डिजीज रोगों के बेहतर इलाज और प्रबंधन के बारे में जानकारी दी जाएगी।
डॉ स्वतंत्र सिंह ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल और मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर गाजीपुर से चार लोगों की टीम लखनऊ में आयोजित एनपी एमसीडी के कार्यक्रम के लिए जा रहे हैं। जहां पर नान कम्यूनिकेबल डिज़ीज़ जैसे ब्लड प्रेशर, सुगर ,अस्थमा, सीओपीडी , कैंसर जैसे रोगों का सफल ईलाज़ के बेहतर प्रबंधन के बारे में जानकारी दी जाएगी।
यह कार्यशाला 19 नवंबर से 21 नवंबर तक आयोजित है ।और इस कार्यशाला में प्रशिक्षण लेकर आने के पश्चात यह लोग गाजीपुर के अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों और कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने का कार्य करेंगे।