Home » विधिक सेवा दिवस के अवसर पर तूलिका पब्लिक स्कूल में किया गया आयोजन
Responsive Ad Your Ad Alt Text

विधिक सेवा दिवस के अवसर पर तूलिका पब्लिक स्कूल में किया गया आयोजन

स्वतंत्र पत्रकार विजन
शशिकान्त जायसवाल

गाजीपुर विधिक सेवा दिवस के अवसर पर सदर तहसील जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजीपुर के निर्देशानुसार विधिक सेवा दिवस का आयोजन किया गया जिसमें वैवाहिक विवाद, पारिवारिक विवाद, भ्रूण हत्या, छेड़खानी, महिला हेल्पलाइन नंबर 1990, छात्रवृत्ति क्षतिपूर्ति, FIR, व सुलह समझौता के आधार पर विवादों का निस्तारण करना तथा लोक अदालत के बारे में बताया गया ,यह समस्त कार्यक्रम तुलिका पब्लिक स्कूल रौज़ा गाजीपुर में सफल पूर्वक सभी छात्र छात्राओं एवं अध्यापकों, अभिवावको एवं जन मानस को जागरूक करते हुए मनाया गया, मुख्यालय विधिक जागरूकता अभियान कार्यक्रम 9 नवंबर को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजीपुर के आदेश अनुपालन में विद्यालय मे प्रभात फेरी जागरूकता अभियान कार्यक्रम, माननीय सचिव विजय कुमार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और (LADCS) लीगल डिफेन्स कौंसिलर के रतन श्रीवास्तव, कृति कुमारी दीपक सर उपस्थिति रहे साथ ही साथ महिला कल्याण विभाग की सेंटर मैनेजर प्रियंका प्रजापति एवम मुख्यालय व सदर PLV उजाला श्रीवास्तव, सत्या कुमार, सरीन फातमा, शशी प्रकाश आदि रहे। और बिद्यालय केनिदेशक सौरभ उपाध्याय, प्रबंधक बी.एम. उपाध्‍याय, प्रिंसिपल सोनाली मिश्रा के साथ संजय उपाध्‍याय, संतोष प्रसाद तथा समस्‍त शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text