मानद कुलपति संत डा सौरभ ने दिया शुभाशीष
स्वतंत्र पत्रकार विजन
गिरीश नारायन शर्मा
गोरखपुर। बहुत ही कम उम्र में सबसे चर्चित कॉमेडी शो के लाफ्टर विवेक शुक्ला का आगमन गोरखपुर में हुआ।उनके आमंत्रण पर उनके निज आवास भगत चौराहा स्थित आवास पर डा.सौरभ पाण्डेय सेंट एंड्रयूज इण्टर कालेज के पूर्व उप प्रधानाचार्य डा. एहसान अहमद,पत्रकार कृपाशंकर राय ने लाफ्टर विवेक शुक्ला को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर उनको सम्मानित किया गया
शुक्ला जी बचपन से ही बहुत मेधावी छात्र रहे है।और धरा धाम प्रमुख मानद कुलपति सौहार्द शिरोमणि संत डा. सौरभ पाण्डेय से उन्होंने शिक्षा भी ग्रहण किए है।
विवेक शुक्ला कुशवासी क्षेत्र के करंजहो निवासी ओमप्रकाश शुक्ला के सुपुत्र है।
विवेक शुक्ला बहुत सी सहज और मृदुभाषी स्वभाव के है।उन्होंने अपने गुरु डा सौरभ पाण्डेय से शुभाशीष प्राप्त कर काफी प्रसन्नता व्यक्त किया।विवेक शुक्ला कई फिल्मों में भी काम किए है।अभी हाल में ही संजय दत्त के फिल्म में भी काम किए है।विवेक एक अच्छे कलाकार के साथ साथ स्क्रिप्ट राइटर है।