Home » मुख्यमंत्री से मिलकर सौंपा नंदीग्राम उत्सव का आमंत्रण
Responsive Ad Your Ad Alt Text

मुख्यमंत्री से मिलकर सौंपा नंदीग्राम उत्सव का आमंत्रण

स्वतंत्र पत्रकार विजन
विकास पाठक की रिपोर्ट

अयोध्या।
भरत की तपोभूमि भरतकुंड में 22 अक्टूबर से शुरू हुए नंदीग्राम महोत्सव का 30 अक्टूबर को समापन है। कार्यकम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सम्मिलित होने के आमंत्रण के लिए महंत कमलनयन दास के नेतृत्व में एक दल मुख्य मंत्री से मिला। जिसमें कार्यकम में सम्मिलित होने के साथ और भी कई बिन्दुओं पर चर्चा हुई। मणिराम दास की छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दस ने बताया कि नंदीग्राम महोत्सव के लिए मुख्यमंत्री को आमंत्रण दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा हुई जिसमें उन्होंने अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारी के बारे में भी जाना, साथ ही भरत कुंड के बारे में भी विस्तृत चर्चा हुई। और कराए गए विकास कार्यों के बारे में भी विस्तृत चर्चा हुई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चर्चा में कहा कि आम जनता को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। भव्य दीपोत्सव में सभी की सहभागिता की भी अपील की। इस दौरान भारत कुंड के महंत परमात्मा दास, समाजसेवी अभिषेक अग्रवाल, समाजसेवी संतोष सिंह मौजूद रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text