Home » आनंद विद्यापीठ इंटर कॉलेज ककरही बना आल ओवर विजेता
Responsive Ad Your Ad Alt Text

आनंद विद्यापीठ इंटर कॉलेज ककरही बना आल ओवर विजेता

स्वयं शाही
स्वतंत्र पत्रकार विज़न

जनपद गोरखपुर गोला क्षेत्र के आनंद विद्यापीठ इंटर कॉलेज ककरही के खेल मैदान में चल रहे त्रिदिवसीय माध्यमिक विद्यालयीय तहसील स्तरीय रैली के अंतिम दिन वृहस्पतिवार को समापन समारोह का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि बड़हलगंज के ब्लॉक प्रमुख राम अशीष राय द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प, दीप अर्पण कर तथा विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत कर किया गया।तहसील में ऑल ओवर विजेता विद्यालयों में प्रथम स्थान पर आनंद विद्यापीठ इंटर कॉलेज ककरही, द्वितीय स्थान गाँधी इंटर कॉलेज महुआपार तथा तृतीय स्थान पर राष्ट्रीय कन्या इंटर कॉलेज बड़हलगंज रहा। सभी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।रैली के समापन पर प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथि तथा अध्यक्ष द्वारा विजेता,उपविजेता टीम को ट्राफी, मेडल, प्रशस्ति पत्र आदि देकर सम्मानित किया गया। साथ ही रैली के फाइनल में तथा पूरे प्रतियोगिता में अपने शानदार खेल से अपने-अपने टीम को प्रमुख योगदान देने वालें खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह, ट्रैक शूट आदि देकर सम्मानित किया गया।इस रैली में 17 वर्ष आयुवर्ग बालक वर्ग में 200मीटर में अमित पासवान प्रथम आनंद विद्यापीठ इंटर कॉलेज ककरही तथा लव प्रजापति द्वितीय नेशनल इ. का. बड़हलगंज, सन्नी कुमार तृतीय वीएसएवी इंटर कॉलेज गोला रहे।19 वर्ष आयुवर्ग बालक वर्ग में 200मीटर में शशिकांत प्रथम इंटर कॉलेज उरुवा तथा रोहित यादव द्वितीय इ. का. महुआपार, पंकज पासवान तृतीय वीएसएवी इंटर कॉलेज गोला रहे।इस दौरान मुख्य अतिथि का विद्यालय के प्रबंधक रवि प्रताप राय तथा प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार द्वारा अंगवस्त्र पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह देकर तथा बैज लगाकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को पुरस्कार देते हुये कहा कि खेल की ऐसी प्रतियोगिताएं खिलाड़ियों को स्वयं को परखने का उचित अवसर देती है। गवई माटी के निकले खिलाड़ी ही भविष्य के तेंदुलकर बनते है। खेल की स्वस्थ प्रतिस्पर्धाएं कुशल खिलाड़ियों को जन्म देती है जो आगे चलकर विश्व में देश, प्रदेश, जिले व गांव का नाम रोशन करते है।इस दौरान संबंधित तहसील के प्रधानाचार्य गण में बेचन दुबे, उमेश शाही, सच्चिदानंद शाही, करुणेश यादव,अखिलेश मिश्र आदि रहे। संचालनकर्ता में अजय कुमार शुक्ला, सतांशु राय और निर्णायक मंडल के देवेश शुक्ल, यशवंत मौर्य, अवनीश राय, अविनाश सिंह, किरण यादव, सुशील शाही, मो. जलालुद्दीन, मो. मूसा, मो. जाफर, यतीद्र रंजन पांडे, समीर राय, प्रवीण दुबे, बीरेंद्र, बृजमोहन मौर्य, दीपक सिंह सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी और ग्रामीण लोग व दर्शक गण तथा छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text