Home » दशहरे के पर्व पर अलर्ट मोड में रहा एंबुलेंस सेवा
Responsive Ad Your Ad Alt Text

दशहरे के पर्व पर अलर्ट मोड में रहा एंबुलेंस सेवा

स्वतंत्र पत्रकार विज़न
गुड्डू यादव

गाजीपुर। असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है विजयादशमी
असत्य, बुराई चाहे कितनी भी बड़ी और विकराल क्यूं न हो, देर से ही सही पर सत्य की हमेशा जीत होती है। सत्य के रास्ते पर चलने पर कई कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ता है। जिस प्रकार भगवान राम, सीता और लक्ष्मण को सत्य की राह पर चलते हुए 14 वर्ष का वनवास भी काटना पड़ा, लेकिन जीत सत्य की हुई और रामराज स्थापित हुआ।
इसी प्रकार सभी को सत्य और अच्छे मार्ग पर चलकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करना चाहिए। विजयादशमी का त्योहार भी हमें यह बताता है कि असत्य पर सत्य की जीत हमेशा होती है और रावण रूपी बुराई अंततः जलकर स्वाहा हो ही जाता है।
आपको बता दें कि विजयदशमी जो पूरे देश में शनिवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। वही गाजीपुर जनपद में इस त्यौहार पर 102 और 108 एम्बुलेंस के अधिकारियों के द्वारा इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन और पायलट को दशहरे के पर्व को ध्यान में रखते हुए अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया था। जिसको लेकर जनपद के सभी एंबुलेंस के पायलट और इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन अलर्ट मोड में रहे। ताकि कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना पर उन्हें तत्काल राहत पहुंचाया जा सके।
वहीं राजकीय मेडिकल कॉलेज के जिला अस्पताल पर 102 और 108 एंबुलेंस के अधिकारियों के द्वारा अपने कर्मचारियों के साथ दशहरे का पर्व भी काफी हर्षोल्लास एवं खुशियों के साथ मनाया गया। इस त्यौहार के खुशी के अवसर पर एक दूसरे को मिठाई भी खिलाई गई। इस अवसर पर जिला प्रभारी दीपक राय, अखंड प्रताप, अरविंद एवं एंबुलेंस कर्मचारी रामनाथ, वाहिद ,दिलीप, अशोक, नागेंद्र, उमाशंकर, नीरज ,अजय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text