गुणवत्तापूर्ण तकनिकि शिक्षा और संस्थान का विकास होगी प्राथमिकता – निदेशक
स्वतंत्र पत्रकार विजन
ब्यूरो रिपोर्ट
महराजगंज जनपद के चेहरी स्थित एक मात्र उच्च तकनीकी शिक्षण संस्थान आईटीएम में नवागत निदेशक डा सैय्यद सालिम सईद ने पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर आईटीएम के चेयरमैन विनय कुमार ने बताया कि ये हम सभी लोगों के लिए बड़े ही गर्व और हर्ष की बात है कि ऐसे योग्य व्यकित्त्व हमारे संस्थान के निदेशक के रूप में सेवा देंगे , आगे उन्होने बताया कि डा सैय्यद सालिम सईद एक विख्यात विद्वान हैं तथा शिक्षा जगत में इनका योगदान बहुत ही महत्वपूर्ण है। हम सभी लोगों को आशा और विश्वास है कि डा साहब के ज्ञान तथा अनुभव का लाभ लेते हुए संस्थान उन्नति की ओर बढ़ेगा। डा साहब की शिक्षा इलाहबाद यूनिवर्सिटी से पूरी हुई है तथा शिक्षण के क्षेत्र में इनका लंबा अनुभव रहा है। हमारा प्रयास हमेशा से इस क्षेत्र मे गुणवक्ता पुर्ण उच्च तकनीकी शिक्षा उपलब्ध कराना रहा है । इसी उद्देश्य के लिए देश के काने—काने से सबसे योग्य प्रशिक्षक एवं प्रशासकों की नियुक्त हमारे द्वारा की जाती है । पदभार ग्रहण करने के बाद निदेशक डा सैय्यद सालिम सईद ने संस्थान के चेयरमैन का आभार प्रकट किया तथा संस्थान के आकांक्षाओं पर खरा उतरने का संकल्प लिया। इस अवसर पर उन्होने सभी शिक्षकों तथा कर्मचारियों को साथ मिलकर संस्थान के उन्नति के लिए कार्य करने का आह्वान किया तथा सभी के सहयोग का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर कार्यकारिणी निदेशक संतोष कुमार, मुख्य लेखाधिकारी जीतू मेघवाल,उपनिदेशक डी के सिंह, डीन अमित कुमार मिश्र, विशेष शिक्षा संकाय के प्राचार्य अवनीश कुमार मिश्र, मैकेनिकल विभाग के विभागाध्यक्ष तथा विशेष शिक्षा संकाय के प्रभारी नूरुद्दीन खान, कुलसचिव अमित श्रीवास्तव, सिविल के विभागाध्यक्ष वी के पटेल,कंप्यूटर साइंस के विभागाध्यक्ष अमित कौशल, इलेक्ट्रॉनिक्स के विभागाध्यक्ष उपनेश ,डिप्लोमा के प्रिंसिपल संजय कुमार तथा समस्त शिक्षक और कर्मचारीगण विशेष रूप से उपस्थित रहे।