स्वतंत्र पत्रकार विज़न
गुड्डू यादव
गाजीपुर। विश्व एड्स दिवस हर साल एक दिसंबर को मनाया जाता है। एड्स वर्तमान युग की सबसे बड़ी स्वास्थ्य समस्याओं में एक है। गाजीपुर जिले में एड्स के आंकड़े मीडिया में छपी खबर के अनुसार चौंकाने वाली बात है की स्कूल कॉलेज जाने की उम्र वाले लड़के लड़कियों में भी एड्स के लक्षण पाए जा रहे हैं जिले में पिछले कुछ वर्षों से एड्स रोगियों की तादाद बहुत तेजी से बढ़ रही है इसके पीछे क्या कारण है यह तो नहीं मालूम मगर गौर करने वाली बात है कि इस गंभीर बीमारी से अब तक जिले में 662 महिलाओं एवं पुरुषों की मौत हो चुकी है वर्ष 2024 में 207 नए मरीज मिले हैं जिसमें तीन की मौत हो चुकी है। सबसे बड़ी तो चौंकाने वाली यह है कि 19 वर्ष से कम उम्र के लड़के और लड़कियों में एड्स के लक्षण मिल रहे हैं यही नहीं देखा जाए तो आधा दर्जन किन्नर भी एड्स बीमारी से पीड़ित मिले हैं। जिला जेल में बंद आधा दर्जन बंदियो में भी एड्स के संक्रमण मिलने से पूरे जेल में खलबली मची हुई है। सभी को आर टी की दवा दी जा रही है। ला इलाज बीमारी एड्स के सूचना के अनुसार जिस तेजी से फैल रहे हैं जो आंकड़े निकलकर आ रहे हैं स्थिति भयावह है।
कुछ वर्ष पहले मरीज की संख्या 2001
अब तक कुल मौत 662 जिला जेल में बंदीरक्षक 06 वर्ष 2024 में नए मरीज 207 वर्ष 2024 में मरीजों की मौत 03 किन्नर मरीज़ 05 स्कूल कॉलेज जाने वाले उम्र के लड़के 92 स्कूल कॉलेज जाने वाली उम्र की बच्चियों 53 आपको बता दें कि जो यह आंकड़े खबर के अनुसार निकल कर आ रहे हैं। इस आंकड़े को लेकर जिला मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर देश दीपक पाल से वार्ता की गई। चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जो यह आंकड़े सही नहीं है जब सही आंकड़े पूछा गया तो उन्होंने कहां की मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ही दे पाएंगे।