*निघासन एसडीएम राजीव निगम ने प्रशासनिक अधिकारियों को दिखाया आईना,बिना रुके,बिना डरे लहरों के बीच नाव पर बैठकर कर रहे अपने दायित्वों का निर्वहन
विमल मिश्रा
स्वतंत्र पत्रकार विजन
लखीमपुर खीरी।
निघासन एसडीएम राजीव निगम आपदा की इस घड़ी में पूरी फार्म में नजर आ रहे हैं।वह लगातार बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर राहत और बचाव कार्यों का जायजा ले रहे हैं।हर जरूरतमंद तक लंच पैकेट पहुँचे, इसके लिए भी वह कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
उपजिलाधिकारी राजीव निगम ने बाढ़ जैसी भीषण प्राकृतिक आपदा के दौरान एक संवेदनशील अधिकारी की भूमिका निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।वह लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं।जहाँ तक गाड़ी पहुंचती है वहां तक गाड़ी से और आगे का सफर नाव पर बैठकर पूरा करने से भी परहेज नहीं कर रहे हैं।हर कोई उनकी इस कार्यशैली की तारीफ कर रहा है।लालबोझी की एक गर्भवती महिला को जब उन्होंने अपनी सरकारी गाड़ी से अस्पताल भिजवाया तो हर कोई उनकी इस मानवीयता का मानो जैसे कायल हो गया।एक सजग,संवेदनशील, मानवीय और अपने प्रशाशनिक दायित्वों से लबरेज पीसीएस अधिकारी राजीव निगम ने बाढ़ की त्रासदी में जिस तरह अपने दायित्वों का निर्वहन किया है,वह अमिट, यादगार और दूसरों के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत रहेगा।
एसडीएम ने बताया कि इस बार बाढ़ से जिन-जिन किसानों की फसलें नष्ट हुई हैं,उन सबकी एक बैठक बुलाकर पूरे पारदर्शी तरीके स्व एक सूची तैयार की जाएगी जिसमें संबंधित लेखपाल के अलावा तहसील के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।ताकि पिछली बाढ़ के बाद किसानों की मिल रही शिकायतों की पुनरावृत्ति न हो सके।साथ ही उन्होंने बताया कि जिन लेखपालों की लगातार शिकायतें आ रही हैं,उनकी जाँच करवाकर जल्द ही उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।