स्वतंत्र पत्रकार विजन
संबाददाता
महराजगंज जनपद के केएमसी मेडिकल कालेज द्वारा एक अभियान शुरू किया गया है । जिसके अंतर्गत गठिया के दर्द से परेशान लोगों को निजात मिलेगी । आपको बता दें कि क्षेत्र मे लगातार बढ़ रहे गठिया के मरीजो को देखते हुयें केएमसी प्रशासन ने गठिया निवारण अभियान संचालित करने का निर्णय लिया है । जिसके अन्तर्गत केएमसी की टीम मरीजों के बीच जा कर उनके समस्याओं का मुल्यांकन करते हुयें गठिया की पहचान और उसके निदान के लिए ना केवल लोगो को जागरूक करेगी अपितु उसके इलाज के लिए भी हर सम्भव मदत करेगी । इस अभियान के संयोजक फिजियोथैरेपी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर डी के कुशवाहा ने बताया कि आज के दौर मे गठिया एक बेहत गंभीर समस्या है । जानकारी के आभाव में मरीज विभिन्न प्रकार के दर्द निवारक दवाओं का प्रयोग कर रहे है जिससे कि समस्या और गंभीर होती जा रही । प्रारम्भिक दौर मे अगर इस समस्या को सही तरीके से इलाज करा दिया जाय तो इससे निदान पाया जा सकता है । प्रायः देखा गया है कि लोग इस समस्या के लिए विभिन्न प्रकार के तेल और दवाओं के साथ — साथ पुडिया और टोटके का सहारा ले रहे है । जिसके कारण उनका घुटना और खराब हो जा रहा है । इसके निमित ही केएमसी मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन श्री विनय कुमार श्रीवास्तव जी की प्रेरण से इस कार्यक्रम को शुरू किया गया है। समान्य तौर पर बुजुर्ग सबसे ज्यादा इस समस्या से परेशान रहते है और उनपर कोई ध्यान भी नही देता । हमारी टीम घर घर जाकर लोगो से मिलकर उनकी इस समस्या का समाधान कर रही है । हम जनता से भी आप सभी के माध्यम से अपिल करना चाहते है कि आप इस अभियान मे हमारा सहयोग करें । जिससे कि सभी को इस बिमारी से मुक्त किया जा सके । कहा जाता है कि हम किसी अंग के बिना तो अपना जीवन जी सकते है लेकिन दर्द के साथ जीवन जीना सम्भव नही है । भारत सरकार ने भी सभी के स्वास्थ्य को देखते हुयें आयुष्मान योजना लागू किया है । केएमसी मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल इस योजना के अन्तर्गत सभी प्रकार के इलाज के लिए अधिकृत है जिसका लाभ जनपद के लोगो के साथ—साथ दुर दराज के मरीजों को भी मिल रहा है । हमारा यह प्रयास है कि हम अधिक से अधिक लोगों को इस योजना का लाभ दिला सके । इसका स्लोगन है आइए मिलकर समाज को गठिया मुक्त बनायें ।