Home » परिवार परामर्श केंद्र ने लौटाई नौ परिवारों की खुशिया
Responsive Ad Your Ad Alt Text

परिवार परामर्श केंद्र ने लौटाई नौ परिवारों की खुशिया

स्वतंत्र पत्रकार विज़न
गुड्डू यादव

गाजीपुर। परिवार परामर्श केंद्र द्वारा पुलिस लाइंस के प्रांगण में पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा के कुशल निर्देशन में कुल 26 पारिवारिक प्रस्तुत हुए।
इनमें दीपिका गौतम पत्नी प्रमोद राम निवासी वाजिदपुर थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर की शिकायत थी कि उनके पति व ससुराल पक्ष के लोग आए दिन कम दहेज के लिए उन्हें मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते रहते हैं इस पर पति व ससुराल पक्ष के लोगों को समझा कर विदाई करवाई गई रितेश श्रीवास्तव पुत्र स्वर्गीय आनंद प्रकाश निवासी वंशी बाजार थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर की शिकायत थी कि उनकी पत्नी आए दिन छोटी-छोटी बात पर बात विवाद करती रहती हैं इस पर पति-पत्नी को समझा कर विदाई करवाई गई अनीता यादव पत्नी सत्यवंत यादव निवासी धामुपुर थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर की शिकायत थी कि उनके पति आए दिन उन्हें मारते पीटते रहते हैं व दहेज के लिए परेशान करते रहते हैं इस पर पति-पत्नी को समझा कर विदाई करवाई गई संध्या पत्नी देवानंद निवासी वृंदावन सराय थाना तरवा जनपद आजमगढ़ की शिकायत थी कि उनके पति आए दिन शराब पीकर उन्हें कम दहेज का ताना मारते हैं व मानसिक व शारीरिक रूप से परेशान करते हैं इस पर पति-पत्नी व ससुराल पक्ष के लोगों को समझा कर विदाई करवाई गई पूनम पत्नी विशाल निवासी ऊचहुआ थाना तरवा जनपद आजमगढ़ की शिकायत थी कि उनके पति व ससुराल पक्ष के लोग आए दिन दहेज के लिए मारते पीटते रहते हैं इस पर पति व ससुराल पक्ष के लोगों को समझा कर विदाई करवाई गई गुड़िया पासवान पत्नी राकेश पासवान निवासी शाहबाजपुर थाना बरेसर जनपद गाजीपुर की शिकायत थी कि उनके पति व ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए उन्हें प्रताड़ित करते रहते हैं इस पर पति व ससुराल पक्ष के लोगों को समझा कर विदाई करवाई गई प्रीति गुप्ता पत्नी राहुल गुप्ता निवासी लाली बहलोलपुर थाना मरदह जनपद गाजीपुर की शिकायत थी कि उनके पति आए दिन शराब पीकर उन्हें मारते-पीटते है व मानसिक रूप से प्रताड़ित करते रहते हैं इस पर पति-पत्नी को समझा कर विदाई करवाई गई छोटेलाल राजभर पुत्र समर राजभर निवासी प्रधान की बरेजी थाना मोहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर की शिकायत थी कि उनकी पत्नी आए दिन छोटी-छोटी बात पर विवाद करके मायके चली जाती है इस पर पति-पत्नी को समझा कर विदाई करवाई गई नागेंद्र बिंद पुत्र हरिश्चंद्र बिंद निवासी रघुवरगंज थाना मोहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर की शिकायत थी कि मेरी पत्नी बिना बताए मायके चली जाती है और मुझ पर आए दिन झूठा आरोप लगाती रहती है इस पर पति-पत्नी को समझा कर विदाई करवाई गई चार पारिवारिक विवाद में विधिक सुझाव देते हुए पत्रावली बंद कर दी गई पांच पारिवारिक विवाद में दोनों पक्ष अनुपस्थित रहे शेष पारिवारिक विवाद में एक पक्ष अनुपस्थित होने के कारण अगली तिथि निर्धारित की गई इन सभी प्रकरण के निस्तारण में वीरेंद्र नाथ राम सोनिया सिंह सरिता गुप्ता महिला सहायता प्रकोष्ठ प्रभारी नीतू मिश्रा महिला मुख्य आरक्षी सुनीता गिरी महिला आरक्षी रागीनी चौबे आरक्षी शिव शंकर यादव महिला होमगार्ड उर्मिला गिरीआदि लोग प्रमुख थे

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text