Home » गोरखपुर के लाल जैनेंद्र वर्मा को मिला दिल्ली में कबीर कोहिनूर सम्मान 2024
Responsive Ad Your Ad Alt Text

गोरखपुर के लाल जैनेंद्र वर्मा को मिला दिल्ली में कबीर कोहिनूर सम्मान 2024

समाजसेवा के क्षेत्र में मिला सम्मान

गिरीश नारायन शर्मा

गोरखपुर
अखिल भारतीय कबीर मठ राजस्थान द्वारा अंबेडकर इंटरनेशनल हाल जनपथ रोड दिल्ली में अयोजित सम्मान समारोह में गोरखपुर के लाल समाजसेवी जैनेंद्र प्रसाद वर्मा को कबीर कोहिनूर सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया।
उक्त सम्मान जैनेंद्र द्वारा किए जा रहे सामाजिक सरोकारों को ध्यान में रखते हुए दिया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में कल्की धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णन ,अति विशिष्ट अतिथि के रूप में धराधाम प्रमुख ,मानद कुलपति सौहार्द शिरोमणि संत डा.सौरभ तथा आचार्य लोकेश मुनि,आचार्य पंकज कृष्ण,महा मंडलेश्वर संपूर्णानंद सरस्वती, महाराज रमैया दास जी एवं संत विचार दास आदि संतो का सानिध्य प्राप्त हुआ।
अयोजन राष्ट्र भूषण संत डा नामक दास महाराज तथा कार्यक्रम का संयोजक/संचालन डा अभिषेक कुमार ने किया।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text