Home » गाजीपुर: व्यक्ति की हत्या के मामले में तीन हत्यारोपी गिरफ्तार
Responsive Ad Your Ad Alt Text

गाजीपुर: व्यक्ति की हत्या के मामले में तीन हत्यारोपी गिरफ्तार

गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर ।पुलिस अधीक्षक जनपद गाजीपुर के आदेश के क्रम में अपराध एवम् अपराधियो के विरूध्द चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी ऩगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 77/2024 धारा 302 के अज्ञात अभियुक्तगण के अनावरण हेतु आज मंगलवार को महाराजगंज तिराहे के पास से मुखबिरी सूचना के आधार पर
अभियुक्त राहुल कुमार पुत्र अवधेश राम निवासी रजागंज थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर उम्र 25 वर्ष, दूसरा अभियुक्त सुनील कुमार पुत्र सुदामा राम निवासी बयेपुर देवकली थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर उम्र 35 वर्ष तीसरा अभियुक्त अम्बिका उर्फ बोस बिन्द पुत्र राम किशुन बिन्द निवासी बयेपुर देवकली थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर उम्र 49 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के पास से मृतक का मोबाइल एवंम घटना मे प्रयुक्त 03 मोबाइल व 02 मोटर साइकिल तथा अभियुक्तगण की निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त आलाकत्ल गड़ासा ग्राम चकईसा उर्फ बकराबाद गांव की सीमा मे गेहूं के खेत से बरामद हुआ । अभियोग मे धारा 34,201 की बढोत्तरी की गयी । उक्त घटना के सम्बन्ध मे महेन्द्र (मृतक के भाई) द्वारा थाना स्थानीय पर 25 फरवरी 2024 को मु0अ0सं0 77/2024 धारा 302 पंजीकृत कराया गया था
पूछताछ से अभियुक्त राहुल कुमार द्वारा बताया गया कि मृतक जितेन्द्र राम, रिश्ते मे मेरे चाचा लगते है, आये दिन मुझे व मेरे पिता को गाली गुप्ता व धमकाते रहते थे जिससे मै आजिज आकर अपने पिता के मौसी का लडका सुनील कुमार से सम्पर्क किया और जितेन्द्र को रास्ते से हटाने के लिये बात किया तो जितेन्द्र के माध्यम से अम्बिका उर्फ बोस बिन्द से बात हुयी और इनके द्वारा 10 हजार रुपया हत्या हेतु जितेन्द्र राम को शराब पिलाने हेतु तय हुआ और योजना के अनुसार इन लोगो द्वारा जितेन्द्र को 24 फरवरी 2024 को ग्राम पीथापुर मे देशी शराब के ठेके पर शराब पिलाया गया । तत्पश्चात राहुल कुमार द्वारा अपने मोटर साईकिल पर जितेन्द्र एवंम अम्बिका उर्फ बोस को बैठाकर तथा सुनील कुमार अपने मोटर साईकिल से घुमाते हुए बबेडी ग्राम की सीमा मे ले जाकर राहुल कुमार द्वारा गडासे से जितेन्द्र के सिर पर कई वार किया गया एवंम् सुनील राम तथा अम्बिका उर्फ बोस वार के दौरान मृतक को पकडे थे । हत्या करने के पश्चात शव को नीचे खेत मे ढकेल दिये तत्पश्चात घटना मे प्रयुक्त आलाकत्ल को चकईसा उर्फ बकराबाद की सीमा मे गेहूं के खेत मे फेक दिये । मृतक का मोबाइल अभियुक्त अम्बिका उर्फ बोस, अभियुक्त राहुल कुमार से 10 हजार रुपया लेने के लिए अपने पास रखा था । अम्बिका उर्फ बोस बिन्द पूर्व मे हत्या के आरोप मे जेल जा चुका है । अभियुक्त राहुल कुमार द्वारा यह भी बताया गया कि हमारे मुहल्ले के विरेन्द्र पुत्र स्व0 छोटक राम की मृत्यु वर्ष 2022 मे हुयी थी । जिसमे जितेन्द्र राम (मृतक) जेल गया था जिससे मुझे लगा कि इस हत्या के मामले मे विरेन्द्र के घर वाले फंस जायेगे और मै बच जाऊंगा ।
1.घटना मे प्रयुक्त आलाकत्ल गडासा
2.मृतक का मोबाइल
3.घटना मे प्रयुक्त अभियुक्तगणो का मोबाइल 03 अदद
4.घटना मे प्रयुक्त मो0सा0 हीरो होण्डा ग्लैमर न0 UP61K5930
5.घटना मे प्रयुक्त मो0सा0 सुपर स्प्लेण्डर नं0 UP61AE2591

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text