Home » प्रत्याशी कोई भी बने जीत समाजवादी सुनिश्चित होरमेश कनौजिया चौधरी विधानसभा अजगरा
Responsive Ad Your Ad Alt Text

प्रत्याशी कोई भी बने जीत समाजवादी सुनिश्चित होरमेश कनौजिया चौधरी विधानसभा अजगरा

स्वतंत्र पत्रकार विजन
संवाददाता रितेश कुमार

वाराणसी समाजवादी पार्टी के आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव के निर्देशानुसार समाजवादी नेता अज़गरा विधानसभा के के इंटरप्राइजेज नियार बाजार में रमेश कनौजिया चौधरी भगवान विश्वकर्मा के पूजन उत्सव समारोह में शामिल होकर सृष्टि की रचनाकार देवताओं के महलों अस्त्र-शास्त्र वज्र की शिल्पी कारनिर्माता भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पण कर उनके कार्यों और उपलब्धियां को बताया एवं व्यवसाय से जुड़े व्यापारी वर्ग श्रमिक वर्ग सभी धातुओं से निर्मित कारखानाओं देश और समाज क्षेत्रके लिए उन्नति हेतु प्रार्थना की साथ में कहा अजगरा385 विधानसभा से प्रत्याशी चाहे किसी का चयन हो जीत समाजवादी सुनिश्चित करनी है इसलिए 2027 में समाजवादी की सरकार बनाने के लिए संकल्पित है इस अवसर पर क्षेत्र के सम्मानित वृद्ध जनों का सम्मान करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि हम पिछले 2022 से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आदरणीय चाचा शिवपाल जी के निर्देशानुसार क्षेत्र की जनता का भ्रमण करके उनके सुख दुख में शामिल होकर के क्षेत्र के विकास को जाना 2022 में चाचा की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी से अजगरा विधानसभा के प्रभारी बनाए जाने के वजह से लंबे समय तक प्रचार प्रसार करते हुए क्षेत्र की जनता के बीच में उपस्थित हुए और आज भी समाजवादी पार्टी की प्रचार प्रसार हेतु संघर्षरत है इसी कड़ी में समाजवादी नेता रमेश चौधरी ने अपने राजनीतिक गुरु कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनिल श्रीवास्तव से मुलाकात कर उनके निवास पर पुष्प भेंट करके आशीर्वाद प्राप्त किया साथ में दिनेश लाल यादवसंतोष यादव प्रकाश यादव दल्लू प्रजापति गंगा पटेल राहुल चौधरी कृष्णा कनौजिया उर्फ बंटी राम मूरत यादव नियार दिनेश यादव नियार बालकिशन यादव नियार हरिनाथराम ढोदूरामधनराज कनौजिया आदि लोग शामिल रहे

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text