रिपोर्ट कमलेश कुमार
गाजीपुर। विद्युत वितरण निगम लिमिटेड वाराणसी से गाजीपुर पहुंचे मुख्य अभियंता अनूप कुमार ने विद्युत विभाग के अधिकारियों संग जिला पंचायत सभागार में अधिकारियो संग बैठक किए जिसमे सभी अवर अभियंता,सहायक अभियंता,अधिशाषी अभियंता लोगो को निर्देशित किया की फरवरी और मार्च माह में वार्षिक राजस्व वसूली का लक्ष्य हर हाल में सभी लोग पूरा करे। वही समस्त अधिकारियों को राजस्व वसूली, के वाई० सी०, विद्युत विच्छेदन व नेवर पेड़ के प्रतिदिन के लक्ष्य दिये गये। तथा ग्रीष्म कालीन ऋतु में परिवर्तको का रखरखाव एवं विद्युत उपकेन्द्रो को दुरुस्त करने के लिए निर्देशित अवर अभियंताओं को किया गया। वही लक्ष्य पूरा नहीं करने पर लापरवाह अभियंताओं पर कठोर कार्यवाही करने को चेताया। बैठक में मुख्य रूप से अधीक्षण अभियन्ता राकेश मोहन,अधिशाषी अभियंता मनीष निषाद, संजय सिंह,आशिष चौहान एवं हेमन्त कुमार सिंह सहित समस्त उपखण्ड अधिकारी एवं समस्त अवर अभियन्ताओं ने प्रतिभाग किया।