Friday, March 31, 2023
Homeराष्ट्रीयउत्तर प्रदेश10 दिन के अन्दर जिन महिलाओं को बालिका पैदा हुई है उन्हें...

10 दिन के अन्दर जिन महिलाओं को बालिका पैदा हुई है उन्हें मिलेगा बेबी कीट व अन्य समाग्री

रिपोर्ट गुड्डू यादव

गाजीपुर- जिला प्रोबेशन अधिकारी गाजीपुर ने बताया है कि निदेशालय महिला कल्याण उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं अन्तर्गत जनपद के जिला महिला चिकित्सालय, पी0एच0सी0, सी0एच0सी0 ब्लाक कार्यालयों व ऐसे बस सेन्टरो जहॉ प्रर्याप्त मात्रा में प्रसव होते है, तो माह के प्रथम सोमवार व तृतीय सोमवार को कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किये जाने का निर्देश प्राप्त हुआ है। तद्क्रम में जिलाधिकारी के आदेश दिनांक 20.02.2023 व 21.02.2023 को कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम निर्धारित है। डी0टी0एफ0 बैठक में कार्यक्रम को सफलता पूर्वक सम्पनन कराये जाने हेतु 02 दिवस निर्धारित किया गया है। जिसमें दिनांक 20.02.2023 को मध्यान्ह 12 बजे  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, मुहम्मदाबाद (ट्रामा सेन्टर), दिनांक 21.02.2023 के मध्यान्ह 12ः00 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, रेवतीपुर गाजीपुर में कैम्प के माध्यम से़ सम्पन्न कराया जायेगा। उन्होने सभी से अनुरोध किया है कि कन्या जन्मोत्सव मनाये जाने हेतु आप के स्वास्थ्य केन्द्र अन्तर्गत 10 दिवस के अन्तर्गत जिन महिलाओं को बालिका पैदा हुई है उनकी सूची तैयार कर दिनांक 18.02.2023 को महिला कल्याण अधिकारी वाट्स एप नम्बर 9415282633 या कार्यालय में उपलब्ध कराने का कष्ट करें ताकि लाभार्थियों को बेबी कीट व अन्य समाग्री से लाभान्वित किया जा सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments