Friday, March 31, 2023
Homeअंतर्राष्ट्रीयउत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट- का समापन लखनऊ में राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मु...

उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट- का समापन लखनऊ में राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मु द्वारा किया गया

रिपोर्ट गुड्डू यादव

गाजीपुर उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का समापन लखनऊ में महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार द्रोपती मुर्मु द्वारा किया गया। इस अवसर पर महामहिम राष्ट्रपति के साथ राज्यपाल उ0प्र0 आनन्दी बेन पटेल, मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केवश प्रसाद मौर्य एंव ब्रजेश पाठक तथा देश/विभिन्न देशो के उद्योगपति आदि उपस्थित थे।

जनपद स्तर पर इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण रायफल क्लब सभागार मे जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में उद्यमियों एवं निवेशको के बीच किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी वि0रा0 अरूण कुमार सिंह , एस पी ग्रामीण अभिषेक भारती, जी एम डी आई सी सहित समस्त जनपदस्तरीय अधिकारियो एंव जनपद के उद्यमियो एंव निवेशको ने समारोह का लाइव प्रसारण देंखा। कार्यक्रम का समपान राष्ट्रगान गाकर किया गया। इन्वेस्टर समिट मे समापन तक जनपद मे कुल 3009.33 करोड़ रू0 के निवेश प्राप्त हुए है । जिसमे विभिन्न क्षेत्रोे के 204 प्रस्ताव शामिल है जिसमें 179 प्रस्ताव का एम ओ यू जारी हो चुका है शेष कुछ दिनो में जारी हो जायेगे।
जनपद स्तर पर ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 समापन अवसर पर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने इन्वेस्टर समिट 2023 गाजीपुर निवेश कुंभ में प्रतिभाग करने वाले जनपद के उद्यमियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा जनपद गाजीपुर में निवेशको से बहुत अच्छा रिस्पोन्स मिला है । आज समापन तक कुल 3009.33 करोड़ रूपये के निवेश प्राप्त हुए है जिससे 10202 लोगो को रोजगार मिलेगा। उन्होने कहा कि इन्वेटर समिट मे इस जनपद के लक्ष्य से 10 गुना से अधिक का निवेश प्राप्त हुआ है , जनपद के लिए यह बहुत ही अच्छा सिंग्नल है। उन्होने कहा कि इन्वेस्टर समिट में सबसे अधिक 400 करोड़ का प्रस्ताव सुखबीर एग्रो एनर्जी लि0 का है । जनपद में निवेशको के लैण्ड की समस्या पर जवाब देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि नन्दगंज इंडस्ट्रियल स्टेट मे जो युनिट्स बंद पड़ी है उनको निरस्त कर नये निवेशको को मौका दिया जायेगा। इसके अतिरिक्त इंडस्ट्रियल एरिया के उपर भी विचार किया जा रहा है बंन्द पड़ी चीनी मील के जमीन के लिए यू0पी0सी0डा0 एवं शासन स्तर से वार्ता जारी है तथा राज्य उद्योग बन्धु को प्रस्ताव भेजा गया हैं।

कुछ महीनो में इस पर निर्णय भी हो जायेगा। इसके अतिरिक्त यदि उद्यमी मिलकर भी प्राईवेट इंडस्ट्रियल पार्क लगाना चाहते है तो उसपर सरकार की भी हैण्ड होल्डिग रहेगी जिससे उद्यमियों को आसानी होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments