Friday, March 31, 2023
Homeअंतर्राष्ट्रीयप्रेमिका की हत्या कर भागने के फिराक मे प्रेमी को पुलिस ने...

प्रेमिका की हत्या कर भागने के फिराक मे प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार किया

रिपोर्ट गुड्डू यादव

गाज़ीपुर घटना शहर कोतवाली के टेढ़ी बाजार क्षेत्र का है।युवती की निर्मम हत्या के बाद शव उसके ही घर पर मिला, जानकारी के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुची और छानबीन के बाद राहुल यादव (22) वर्ष को तथ्यों के आधार पर गिरफ्तार कर लिया। आज एसपी गाज़ीपुर ओमवीर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अभियुक्त को मीडिया के सामने पेश किया और बताया कि मृतक युवती और गिरफ्तार अभियुक्त के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। हत्या के बाद कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने सर्विलांस के आधार पर आला क़त्ल के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि आरोपी को शक था कि उसकी प्रेमिका उसको धोखा देकर दूसरे से भी बातचीत करती है और सम्बंध रखती है। इसी बात को लेकर बीते 9/10 फरवरी की रात में इन दोनों के बीच कहा सुनी हुई और आरोपी राहुल यादव पुत्र राजेश यादव प्रेमी ने जो सुहवल थाना क्षेत्र के कालूपुर गाँव का निवासी हैं उसने अपनी प्रेमिका की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी और भाग गया, जिसे पुलिस ने सर्विलांस की मदद से ज़मानियाँ मोड़ से उस वक़्त गिरफ्तार किया जब वो कहीं भागने की फिराक में था। पुलिस ने प्रेमी राजेश यादव को हत्या के आरोप में सुसंगत धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments