रिपोर्ट गुड्डू यादव
गाजीपुर। सदर ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत खालिसपुर की ओर से पंचायत की एक महिला सहित चार सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
ग्राम पंचायत खालिसपुर में स्वच्छता मिशन से जुड़े ग्राम पंचायत के सफाई कर्मियों को ग्राम प्रधान राजेश सिंह एवं ग्रामीणों ने सम्मानित किया। ग्राम प्रधान राजेश सिंह ने कहा कि सफाई कर्मचारी के मेहनत एवं लगन से अपना कार्य करते हैं जिसको लेकर सफाई कर्मचारी के कार्यों की चर्चा गांव के साथ-साथ इलाके में भी हो रही है तथा गांव में आने जाने वाले लोग भी सफाई कर्मचारी की इस कार्य की तारीफ कर रहे हैं। सफाईकर्मी किसी भी पंचायत के सबसे अहमद कड़ी होते हैं। उन्होंने देश भर में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान में प्रधान ने सफाई कर्मियों की भूमिका की सराहना की संयुक्त रूप से पंचायत की महिला सफाईकर्मी शारदा देवी के साथ रोशन यादव, दिनेश यादव और अशफाक अहमद को ग्राम प्रधान ने सम्मानित किया।
Excellent work may recommend for Block Pramukh and other higher levels because he had enough energy to do the high profile political Jobs.
7706047000 WhatsApp msg