Thursday, September 21, 2023
Homeराष्ट्रीयउत्तर प्रदेशऔड़िहार-भटनी रेलमार्ग मार्ग के दोहरीकरण कार्य को लेकर मजुई शादियाबाद मार्ग का...

औड़िहार-भटनी रेलमार्ग मार्ग के दोहरीकरण कार्य को लेकर मजुई शादियाबाद मार्ग का अंडरपास 25जून से एक माह के लिए बंद

गाजीपुर सादात औड़िहार भटनी रेलमार्ग मार्ग के दोहरीकरण कार्य को देखते हुए सादात व जखनियां के मध्य मजुई शादियाबाद मार्ग पर बने रेलवे अंडरपास को आगामी 25जून से एक माह के लिए बंद किया जायेगा। सोमवार को एसडीएम जखनियां आशुतोष श्रीवास्तव व आरवीएन एल के संबंधित अधिकारियों ने उक्त अंडरपास सहित अन्य रेलवे गेटों का निरीक्षण किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए आर वीएन एल के इंजीनियर एन के उपाध्याय ने बताया कि इस रेलवे रुट के दोहरीकरण कार्य को देखते हुए उक्त अंडरपास के सब वे चौड़ीकरण व रोड के स्लोप सही ढंग से बनाये जाने के लिए यह मजुई शादियाबाद मार्ग का अंडरपास 25जूनसे एक माह के लिए बंद रहेगा। उपजिलाधिकारी आशुतोष श्रीवास्तव उक्त मार्ग से लगायत बापू इंटर कालेज के पास स्थित रेलवे गेट का निरीक्षण किया।तथा कहा कि इस दौरान सभी प्रकार के छोटे वाहन बापू इंटर कालेज रेलवे गेट से आवागमन करेंगे। साथ ही बड़े वाहन जो गाजीपुर के तरफ आयेंगे व शादियाबाद से मुड़ जायेंगे वहीं बहरियाबाद के तरफ से आने वाले बड़े वाहन मजुई चौराहा से मुड़ जायेंगे। मौके पर थानाध्यक्ष शैलेश कुमार मिश्रा, मुनीन्द्र कुमार आरवी एन एल मैनेजर सिविल, राधेश्याम उपाध्याय रेजिडेंटल इंजीनियर आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments