गिरिश नारायन शर्मा का रिपोर्ट
जनपद गोरखपुर एसएसपी के आदेशानुसार नवरात्रि और रमजान माह को देखते हुए और त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के लिए एवं कानून व्यवस्था थाना क्षेत्र में कायम रखने के लिए जनपद के सभी थाना प्रभारी और चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर क्षेत्र के आम जनमानस से बातचीत कर अराजक तत्वों के बारे में भी जानकारी लेकर उन पर कार्रवाई किया जाए जिससे गोरखपुर जनपद में शांति और सौहार्द तरीके से त्योहारों को सकुशल संपन्न कराया जा सके उसी क्रम में आज चौरी चौरा थाना प्रभारी सुधीर सिंह के नेतृत्व में नवरात्रि के त्यौहार को देखते हुए तरकुलहा देवी मंदिर दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा की दृष्टि से दिन और रात पैदल गस्त कर सभी को सुरक्षा का अहसास दिलाते हुए क्षेत्र के भोपा बाजार मुंडेरा नई बाजार सोनबरसा बुजुर्ग सहित अन्य स्थानों का पैदल गस्त किया गया इस दौरान क्षेत्र के चौकी प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।