Tuesday, May 30, 2023
Homeराष्ट्रीयउत्तर प्रदेशसीडीओ ने मनरेगा योजनान्तर्गत अमृत सरोवर पर कराये जा रहे कार्य का...

सीडीओ ने मनरेगा योजनान्तर्गत अमृत सरोवर पर कराये जा रहे कार्य का किया निरीक्षण

कमलाकर मिश्र की रिपोर्ट

देवरिया- मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा मनरेगा योजनान्तर्गत चल रहे कार्य की एरिया ऑफिसर एप के माध्यम निरीक्षण किये जाने हेतु विकास खण्ड तरकलवां के ग्राम पंचायत महुआ पाटन, नरहरपट्टी एवं जलुआ में चयनित अमृत सरोवर पर कराये जा रहे कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय खण्ड विकास अधिकारी, अतिरिक्त कार्यक्रम तरकुलवा सम्बन्धित ग्राम पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक एवं ग्राम प्रधान आदि उपस्थित रहे।
ग्राम पंचायत महुआपाटन मे अमृत सरोवर पर कराये जा रहे कार्य पर कुल 154 श्रमिकों के लिए मस्टररोल निर्गत किया गया था, जिसके सापेक्ष कार्य स्थल पर मात्र 45 श्रमिक ही कार्य करते हुए पाये जाने पर कार्य कर रही महिला मेट राज किशोरी देवी को तत्काल हटाये जाने के निर्देश दिये गये एवं तकनीकी सहायक का मानदेय अवरूद्ध करते हुए स्पष्टीकरण निर्गत करते हुए सचिव दीनदयाल चौहान के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही हेतु आरोप पत्र निर्गत किया गया। कार्यक्रम अधिकारी को उक्त अमृत सरोवर को एक माह मे पूर्ण कराने हेतु अधिक से अधिक श्रमिकों को कार्य पर नियोजित करते हुए मानक के अनुरूप पूर्ण कराने एवं आज कार्य कर रहे वास्तविक श्रमिकों का ही भुगतान नियमानुसार करने के निर्देश दिये गये।
ग्राम पंचायत नरहपर पट्टी में अमृत सरोवर पर चल रहे कार्य पर 39 श्रमिकों का मस्टररोल निर्गत किया गया था मौके पर मात्र 15 अमिक ही कार्य करते हुए पाये गये श्रमिकों की उपस्थिति लेने वाली महिला मेट मालती देवी को हटाने के निर्देश दिये गए एवं तकनीकी सहायक का मानदेय अवरूद्ध करते हुए स्पष्टीकरण निर्गत करते हुए सचिव सुनील पासवान के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही हेतु आरोप पत्र निर्गत किया गया। कार्य स्थल पर प्राथमिक उपचार हेतु किट नही पाये जाने पर कार्य प्रभारी ग्राम पंचायत सचिव को चेतावनी निर्गत किया गया। कार्यक्रम अधिकारी को उक्त अमृत सरोवर को एक माह मे पूर्ण कराने हेतु अधिक से अधिक श्रमिकों को कार्य पर नियोजित करते हुए मानक के अनुरूप पूर्ण कराने एवं आज कार्य कर रहे वास्तविक श्रमिकों का ही भुगतान नियमानुसार करने के निर्देश दिये गये।
ग्राम पंचायत जलुआं मे अमृत सरोवर पर चल रहे कार्य पर 19 श्रमिकों का मस्टररोल निर्गत किया गया था मौके पर भी 15 श्रमिक ही कार्य करते हुए पाये गये। जलुआ में बनाये जा रहे अमृत सरोवर पर देर से कार्य प्रारम्भ कराये जाने पर सम्बन्धित तकनीकी सहायक ग्राम पंचायत सचिव एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को स्पष्टीकरण निर्गत किया गया एवं उक्त अमृत सरोवर को एक माह मे पूर्ण कराने हेतु अधिक से अधिक श्रमिकों को कार्य पर नियोजित करते हुए मानक के अनुरूप पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। साथ ही कार्यक्रम अधिकारी तरकुलवा को निर्देश दिये गये कि प्रत्येक ग्राम पंचायत मे 02 अमृत सरोवर विकसित किये जाने हेतु स्थल का चयन करने करते हा कार्य प्रारम्भ कराना सुनिश्चित करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments