जितेंद्र यादव
अयोध्या यूपी जिला अयोध्या के अंतर्गत मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर के पास पत्रकार को गुमराह करके बुलाया और फिर उसके बाद में अभद्रता करते हुए किया मारपीट पत्रकार शील चंद प्रजापति के बताने के अनुसार उन्हें मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर के पास बुलाया गया उसके बाद में यह कहा गया कि शिवानी मेडिकल स्टोर दर्शन नगर पर दवा ले रहे हैं यहीं पर आ जाइए वहां पर जाने के बाद दीपक पुत्र भीम सेन गुप्ता 7 व 8 लोग और आकर पत्रकार शील चंद प्रजापति को घेर लिया और हाथापाई करने के साथ-साथ मोबाइल रुपया सब छीन लिया और साथ में ही माइक आईडी भी छीन ली सरकार भारत के चौथा स्तंभ को तमाम प्रकार की सुविधा प्रदान करती है और साथ ही सुरक्षा भी ताकि भारत के चौथे स्तंभ को कवरेज के दौरान किसी प्रकार की रुकावट ना आए तब भी दबंग लोग बिना डरे हुए पत्रकार को न्यूज़ कवरेज करने दौरान पत्रकार के मान सम्मान के साथ किया गया खिलवाड़ सरकार को और शासन प्रशासन को ऐसे दबंग के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करनी चाहिए ताकि पत्रकार को सच्चाई दिखाने में किसी का डर ना रहे और निडर होकर वह सच्चाई को दुनिया के सामने दिखा सकें हम आपको बताते चलें यह घटना की वजह पत्रकार के बताने के अनुसार 15 दिन पहले जमीनी विवाद को पत्रकार ने अपने चैनल पर दिखाया था उसी को लेकर दबंगों ने सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए पत्रकार पर किया हमला वैसे तो भारत सरकार पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे करती रहती है परंतु अभी तक पुलिस प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं की है आगे या देखना है की न्यूज़ 11 टीवी के पत्रकार शील चंद प्रजापति को किस तरह से न्याय मिलता है!