Tuesday, May 30, 2023
Homeराष्ट्रीयउत्तर प्रदेशजिलाधिकारी ने किया देवरही माता मंदिर में मां आदि शक्ति की आराधना

जिलाधिकारी ने किया देवरही माता मंदिर में मां आदि शक्ति की आराधना

कमलाकर मिश्र की रिपोर्ट

देवरिया- नवरात्रि के अवसर पर बुधवार को जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने देवरही माता मंदिर में पूरे विधि विधान के साथ माँ आदि शक्ति की आराधना की। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने देवरही माता मंदिर के सौंदर्यीकरण कार्य में हर संभव सहयोग के लिए आश्वस्त किया। मंदिर परिसर में जिला प्रशासन ने मंदिर प्रबंधन के सहयोग से भजन-कीर्तन, एवं शप्तशती पाठ का भी आयोजन किया गया।जिलाधिकारी ने बताया कि शासन से प्राप्त निर्देश के क्रम में जनपद के विभिन्न मंदिरों में जिला प्रशासन एवं मंदिर प्रबंधन समितियों के समन्वय में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जनपद वासियों को नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं दी। इस दौरान एसडीएम सौरभ सिंह, ईओ रोहित सिंह व शक्ति गुप्ता सहित विभिन्न लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments