Friday, March 31, 2023
Homeराष्ट्रीयउत्तर प्रदेशयादव उत्थान समिति के द्वारा त्रिलोकपुर में मृत्युभोज नही कराने का लिया...

यादव उत्थान समिति के द्वारा त्रिलोकपुर में मृत्युभोज नही कराने का लिया गया संकल्प

रिपोर्ट
शशिकान्त जायसवाल

गाजीपुर-सेवराई तहसील क्षेत्र के त्रिलोकपुर डेरा पर आज यादव उत्थान समिति के द्वारा मृत्युभोज न करने का लिया गया संकल्प व समाज से इस कुरीतियों को समाप्त करने हेतु जिस समाज को दिन व दिन कर्ज के गर्त में ले जा रहा है उसे जड़ से खत्म करने हेतु लोगों में जागरूकता फैलाने का काम एक त्रिलोकपुर डेरा पर एक सभा की आयोजन किया गया जिसमें पूरे जिले के सम्मानित गणमान्य उपस्थित हुए और मृत्युभोज ना कराएंगे ना खिलाएंगे इसी कसम के साथ समाज में फैली इस मृत्यु भोज को समाप्त करने का संकल्प लिया गया व मृत्युभोज पर खर्च की जानेवाली राशि से मृतक के नाम से समाज में किसी धरोहर के निर्माण का फैसला लिया जाना उचित साबित होगा। ताकि आने वाले वक्त में भी समाज के बीच यही उदाहरण पेश कर मृत्युभोज को रोकने का प्रयास होगा। स्थानीय युवा के ऐसे कदम समाज के लोगों के लिए सराहनीय साबित हो रहा है। इस बैठक में उपस्थित मुख्य रूप से कोषाध्यक्ष कैप्टन हीरालाल यादव, व संचालन करता पूर्व प्रधान भोला यादव उतरौली, और प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष मदन यादव, पूर्व विधानसभा जमानिया रणजीत यादव, जिला पंचायत सदस्य आकाश यादव, वर्तमान प्रधान शिवमूरत यादव, पूर्व प्रधान लालमन यादव, वर्तमान प्रधान शशिकांत यादव बड़ौदा व पूर्व प्रधान फुल्ली विजय यादव और वर्तमान प्रधान अशोक यादव सायर, जवाहिर यादव,आदि लोग इस सभा में उपस्थित रहे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments