रिपोर्ट
शशिकान्त जायसवाल
गाजीपुर -अखिल विश्व गायत्री परिवार गाजीपुर के द्वारा शनिवार को गायत्री परिवार की तरफ से कलश यात्रा लंका मैदान से शुरू होकर के नगर के मुख्य मार्ग सकलेनाबाद, विशेश्वरगंज, मिश्रबाजार से होते हुए कलेक्टर घाट पर पहुंचा वहां पवित्र गंगा का जल तथा गोमुख से लाया हुआ गंगाजल मिलाकर माताओं के कलश में भरा गया हजारों की संख्या में माता, बहने गंगाजल भरकर वहां से महुआबाग,कचहरी होते हुए लंका मैदान में जाकर समाप्त हुआ, आज शाम 5:00 बजे शांतिकुंज हरिद्वार से पधारे मुख्य प्रवचन कर्ता पंडित श्याम बिहारी दुबे के द्वारा मां गायत्री पर प्रवचन 8:00 बजे रात्रि तक करेंगे माताएं वह बहने गायत्री मां का जयकारा करते हुए नारी शक्ति का उद्घोष कर रही थी तथा हर घर में यज्ञ का संकल्प लेती हुई तथा नारी शक्ति को जगाने का कार्य की लंका मैदान में गायत्री परिवार के एक श्रद्धालु से जानकारी प्राप्त हुआ कि आज लंका मैदान में शाम 5:00 से शाम 8:00 बजे तक गायत्री माता के संदर्भ में प्रवचन होगा जिसे हर कोई लाभान्वित होगा श्रद्धालु अधिक से अधिक संख्या में आए गायत्री मां का प्रवचन सुनकर अपने जीवन में उतारे इसका तथा नारी शक्ति को बढ़ावा देवे अखिल विश्व गायत्री परिवार गाजीपुर का आयोजन मुख्य रूप से मा० सुरेंद्र सिंह एवं समस्त उपस्थित अखिल विश्व गायत्री परिवार गाजीपुर के लोग थे