कमलाकर मिश्र की रिपोर्ट
देवरिया-उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जे0पी0 यादव के आदेशानुसार शुक्रवार को 10 बजे से प्री-लिटिगेशन स्तर बैंकों के ऋण वसूली मामलें के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गय इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश जे0पी0 यादव, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश इंदिरा सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश छाया नैन, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश शाश्वत पांडेय, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार, नोडल अधिकारी लोक अदालत संजय कुमार सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ सचिव जिला विधिक प्राधिकरण अशोक कुमार दूबे, कुमार, एंव मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मंजू कुमारी द्वारा मॉ सरस्वती के प्रतिमा का माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ विशेष लोक अदालत का शुभारम्भ किया गया।
इस अवसर पर बैंकों द्वारा 277 वादों का निस्तारण एवं एक करोड़ एक लाख बाइस हजार एक सौ सतहत्तर रुपये की धनराशि सेटलमेण्ट हुआ । इस विशेष लोक अदालत में मुख्य रूप से बडौदा यू0पी0 बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक, इंडियन बैंक, सेंट्रल बैंक, यूनियन बैंक, स्टेट बैंक, यूको बैंक, तथा वादकारीगण उपस्थित रहें।