Friday, March 31, 2023
Homeराष्ट्रीयउत्तर प्रदेशसीडीओ ने किया इण्टरलाकिंग का आकस्मिक निरीक्षण

सीडीओ ने किया इण्टरलाकिंग का आकस्मिक निरीक्षण

कमलाकर मिश्र की रिपोर्ट

देवरिया-मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा ग्राम पंचायत परसिया भण्डारी, विकास खण्ड- देवरिया सदर में मुख्य मार्ग से पंचायत भवन जाने वाली इण्टरलाकिंग का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय उपायुक्त श्रम रोजगार, देवरिया उपस्थित थे।इस ग्राम में मुख्य मार्ग से पंचायत भवन तक जाने वाली इण्टरलाकिंग सड़क अत्यंत ही क्षतिग्रस्त पाया गया, जगह-जगह इण्टरलाकिंग में प्रयुक्त ईटें उखड़ गयी है तथा टूट गयी है एवं रास्ता सकरा हो गया है जिससे यह सड़क आवागमन के लिए उपयुक्त नहीं है तथा कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है।
ग्रामवासियों द्वारा अवगत कराया गया कि यह इण्टरलाकिंग सड़क पूर्व ग्राम प्रधान द्वारा लगभग ढाई वर्ष पूर्व बनाया गया है, जिससे प्रतीत होता है कि यह कार्य अत्यंत ही घटिया एवं मानक विहीन बनाया गया है तथा बड़े पैमाने पर सरकारी धनराशि का दुरूपयोग किया गया है। जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया गया कि इसके लिए संबंधित व्यक्तियों का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए कठोर कार्यवाही कर कृत कार्यवाही से 05 दिन के अन्दर अवगत करायें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments