रिपोर्ट गुड्डू यादव
गाजीपुर जनपद में बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा के साथ पोषण आहार का दावा करने वाला महिला बाल विकास आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने में फिसड्डी साबित हो रहा है। ऐसे में आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ने वाले बच्चों की मुसीबत बढ़ती जा रही है महिला बाल विकास परियोजना में समय व आवश्यकता के साथ आंगवनबाड़ी केंद्रों और बच्चो की संख्या बढ़ी। परंतु इनकी तुलना में सुविधाएं नहीं बढ़ी। वर्तमान के परियोजना में मिनी केंद्रों सहित करीब 4127 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हो रहे हैं। परंतु अधिकांश केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं की दरकार है। हम आपको बता दें कि आंगनबाड़ी केंद्र विद्यापारा चकहुसैन उर्फ खलीसापुर विकासखंड सदर गाजीपुर केंद्रों पर पूर्वांचल न्यूज़ 24 के पत्रकार पहुंचे केंद्र पर उपस्थित कार्यकत्री माया तिवारी एवं मिनी कार्यकर्ती अंजना सिंह से बातचीत में पता चला कि बिना मूलभूत सुविधाओं के आंगनवाड़ी केंद्र का संचालन शुरू कर दिया गया है कार्यकत्री माया तिवारी ने बताया कि बिजली कनेक्शन रहते हुए भी बिजली की व्यवस्था नहीं है न ही बच्चो के लिए पेयजल की व्यवस्था है। बच्चे भीषण गर्मी में केंद्रों पर बिना पंखे के बैठने को मजबूर है। केंद्रों पर बने शौचालय बिना पानी व बिजली कनेक्शन के अनुपयोगी हैं। मजबूरी में आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिका आसपास से पेयजल की व्यवस्था में लगी रहती है।