रिपोर्ट कमलेश कुमार
ग़ाज़ीपुर। मुहम्मदाबाद यूसुफपुर बाजार स्थित इंडियन बैंक शाखा में गुरुवार को पूरे दिन लिंक गायब रहने के चलते उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा वही बैंक के कर्मचारियों के मिसबिहेव के चलते काफी उपभोक्ता असंतुष्ट दिखाई दिए तथा उनमें काफी रोष दिखाई दिया। बैंक के वरिष्ठ एवं उपभोक्ताओं में शुमार शेरपुर कोल्ड स्टोरेज के मालिक माधवेंद्र राय काफी दुखी दिखाई दिए उन्होंने बैंक के काउंटर पर बैठे कर्मचारियों के और मर्यादित भाषा के चलते शाखा प्रबंधक मोहम्मद अब्बास से इसकी शिकायत की तथा अगर व्यवस्था इसी तरह बनी रहे तो अपने कोल्ड स्टोरेज के सारे अकाउंट को तत्काल बंद करने की चेतावनी भी दी। इसके साथ ही दूसरी उपभोक्ता प्रियंका राय रितेश राय आदि ने भी बैंक के कर्मचारियों के प्रति काफी नाराजगी प्रकट किया साथ ही इंडियन बैंक के सीनियर अधिकारियों को स्थानीय शाखा के कर्मचारियों के इस दुर्व्यवहार के प्रति शिकायत दर्ज कराते हुए तत्काल इन सभी समस्याओं को दूर करते हुए कार्यवाही की मांग की है। वही शाखा प्रबंधक मोहम्मद अब्बास ने अपने बैंक कर्मचारियों की गलती मानते हुए दोबारा इस पर ध्यान देने की बात कही।