गिरिश नारायन शर्मा का रिपोर्ट
जनपद गोरखपुर कॉलोनियों में जलजमाव को रोकने के लिए मुख्य नालों को कराएं दुरुस्त नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल मेडिकल कॉलेज रोड पर एच०एन० सिंह चौराहे से खजांची चौराहे तक पी0डब्ल्यू0डी० द्वारा बनवाये गये नाले का नगर निगम के निर्माण विभाग, लोक निर्माण विभाग एवं सेतु निगम के अधिकारियों के साथ संयुक्त निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान

निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि एच०एन० सिंह चौराहे पर पी0डब्ल्यू0डी० द्वारा बनवाये गये नाले का लेवल रोड के किनारे की कालोनियों के लेवल से उपर बना दिया गया है, जिस कारण बरसात के समय कालोनियों का पानी नाले में नहीं आ पाता है एवं जलभराव की समस्या उत्पन्न होती हैं। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियन्ता राजेश को एच०एन० सिंह चौराहे से खजांची चौराहे तक जहां-जहां नाला का लेवल कालोनियों के नालों से उपर है, वहां पर नाले का लेवल नीचे करायें, ताकि बरसात में कालोनियों का पानी नाले में आ सके एवं अन्दर कालोनियों में जलभराव न हो ।
