रिपोर्ट गुड्डू यादव
गाजीपुर शादियाबाद थाना क्षेत्र के सराय गोकुल गांव में बुधवार शाम 3 बजे अचानक आग लगने से लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गई. वहीं, इस घटना में 2 मवेशी भी जल कर मर गए तथा एक गाय बुरी तरह से झुलस गई । पीड़ित कमलेश यादव ने बताया कि आग किस वजह से लगी इसका पता नहीं चल पाया है. लेकिन अगलगी में गैस सिलेंडर फटने से घर सहित सब कुछ जल कर राख हो गया. खूंटे से बंधे पशुओं के जलकर मर जाने का बहुत अफसोस हो रहा है. वही महिलाओं का रो रो कर बुरा हाल है दो साइकिल, गेहूं ,चावल ,बेड बिस्तर, कपड़ा, बच्चों का कॉपी किताब, गहना रुपया पैसा,समेत सारा सामान भी जल कर खाक हो गया. बड़ी मशक्कत राहगीर एवं ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया .
पीड़िता ने शासन प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाते हुए कमलेश यादव ने बताया कि घर में रखे सारे अनाज जल जाने से खाने के लिए कुछ नहीं है. वहीं, खुली आसमान के नीचे रात बितानी पड़ेगी.