दुर्गेश मूर्तिकार
सिद्धार्थनगर जनपद के बांसी। नगरपालिका कार्यालय सहित पूरे नगर के प्रतिष्ठानों और कार्यालयों पर देश के 75 हवें गणतंत्र दिवस की खुशियां मनाई जा रही है। बांसी नगर में माघ मास के मौनी अमावस्या पर पूर्वांचल का बड़ा मेला लगवाने वाले पं राजेंद्र नाथ त्रिपाठी की प्रतिमा माघ मेला परिसर में लगवाई गई है।आज 26 जनवरी को नगर में साफ सफाई करवाने वाले नपा के जिम्मेदारों की निगाह उनके प्रतिमा तक नहीं पहुंच सका ।नपा कार्यालय से मात्र 40 मीटर पीछे के तरफ स्थिति इस प्रतिमा के रख रखाव की स्थिति काफी दयनीय है। प्रतिमा के करीब कूंडा,शराब की बोतलें फेंके हुए है तो मूर्ति के ऊपर गुटका खाकर थूकने का निशान नगर पालिका का पोल खोल रहा है। महापुरुषों के प्रतिमाओं का अनावरण यहां पर बराबर होता रहा है। मौनी अमावस्या से माघ मेला शुरू होने वाला है ऐसे में केवल शोषण और कमाई का साधन बनाकर नगर पालिका मेले और महापुरुषों के बंटाधार में लगा है।इस विषय में समाज सेवी श्री राम मूर्तिकार रेल लाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष ने कहा कि मूर्ति ही नहीं माघ मेला को कमाऊ खाऊ की नीति बना लिया गया है। यहां पर सार्वजनिक शौचालय से लेकर पीने के पानी की भी असुविधा बनी रहती है।