SPV

ओंकार सिंह निवासी ग्राम-रामनगर धौरहरा,अयोध्या को मिला श्री राम जन्म भूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आमन्त्रण।

अमित सिंह की रिपोर्ट

ओंकार सिंह को श्री राम जन्म भूमि मुक्ति यज्ञ समिति के प्रथम मीडिया प्रभारी का दायित्व निभाने के नाते इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने का सुअवसर प्राप्त हुआ। सिंह अमरउजाला, दैनिक जागरण जैसे सम्मानित समाचार पत्रों में प्रदेश स्तर के संपादकीय दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं तथा वर्तमान में पुनः श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र में रहकर मीडिया सेन्टर का कार्य सम्हाल रहे हैं। पूर्व में इन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में प्रचारक सहित तमाम पदों पर रहकर अपनी क्षमता का योगदान किया है। ओंकार सिंह के परिवारी जन भी इस सौभाग्य से अपने को सौभाग्य शाली महसूस कर रहे हैं क्योंकि इनका पूरा परिवार ही राम काज हित समर्पित है। स्वयं इन्होंने यह जानकारी दी कि इनके बड़े भाई राधामोहन सिंह सेवानिवृत्त प्रवक्ता महात्मागाँधी इन्टर कालेज अमानीगंज सेवा में रहते हुए जन्म भूमि के कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है जिसके चलते उन्हें कारसेवा के दौरान दो बार जेल भी जाना पड़ा उन्होंने जन्म भूमि के ताला खुलने ,शिलापूजन और बाबरी विध्वंस समेत सभी आन्दोलनों में अग्रणी भूमिका में रहे हैं, उन्हीं के ज्येष्ठ पुत्र आलोक प्रकाश सिंह भी संघ में खण्ड कार्यवाह रहे तथा द्वितीय पुत्र लोकेश प्रताप सिंह ने विश्व संवाद केन्द्र दिल्ली तक का कार्यभार संभाला है। वर्तमान में चतुर्थ पुत्र अवनीश कुमार सिंह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचार प्रमुख का कार्य देख रहे हैं और तृतीय पुत्र भूपेंद्र प्रताप सिंह बल्ले भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष का कार्य देख रहे हैं।

Exit mobile version