रिपोर्ट कमलेश कुमार स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर। काशी प्रांत की उपाध्यक्ष व मिर्जापुर जिले की प्रभारी सरोज कुशवाहा ने अपने टीम के साथ नगर के रायगंज स्थित अमरनाथ मंदिर का साफ-सफाई किया। सरोज कुशवाहा ने मंदिर के परिसर में सफाई कर शिवलिंग को पवित्र जल से धोकर साफ किया। उन्होने कहा कि पीएम मोदी का स्वच्छता संदेश सभी के लिए हितकारी है। स्वच्छता से ही बिमारी मुक्त हो सकते हैं और आर्थिक सम्पन्नता आती है। सैकड़ों वर्ष के लड़ाई के बाद 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर में रामलला विराजमान होंगे। यह दिन हिंदू इतिहास में स्वर्णीम दिन है। इसलिए सभी लोग इस दिन हर्षोल्लास के साथ अपने घर में दीपोत्सव मनायें। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष सुनील गुप्ता, नगर महामंत्री अजय कुशवाहा, सभासद, सुशी वर्मा, अनिल वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।