SPV

गाजीपुर : मालती महिला महाविद्यालय व आत्म प्रकाश महाविद्यालय में 782 स्मार्टफोन पाकर छात्र छात्राओं के खिल उठे चेहरे

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर। मालती महिला महाविद्यालय व आत्म प्रकाश महाविद्यालय जंगीपुर गाजीपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्त्वाकांक्षी टैबलेट/ स्मार्टफोन योजना के तहत छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया गया। आत्म प्रकाश महाविद्यालय में 562 और मालती महिला महाविद्यालय में 226 स्मार्टफोन पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती पूजन एवं सरस्वती वंदना से प्रारम्भ हुआ। भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य केदारनाथ सिंह ने कहा कि तकनीकी ज्ञान से ही आत्मनिर्भर एवं सशक्त भारत का निर्माण हो सकता है। उन्होंने कहा कि आज पूरे भारत में अमृत काल महोत्सव मनाया जा रहा है। आज भारत प्रत्येक क्षेत्र मे विकास कर रहा है। भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सम्पूर्ण भारत में विकसित भारत 2047 का अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के संकल्प को युवा ही पूरा कर सकते हैं। आप तकनीकी ज्ञान से परिपूर्ण होकर विकसित भारत का निर्माण कर प्रधानमंत्री के सपनों को साकार करें। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समस्त छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित कर तकनीकी सशक्तिकरण करने के लिए बधाइयां। स्मार्टफोन वितरण में भाजपा नेता अभिनव सिंह ने कहा कि शासन द्वारा प्रदत्त इस डिवाइस का सदुपयोग कर आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं अतः आप तकनीकी ज्ञान प्राप्त कर भारत के निर्माण में अपना अमूल्य योगदान दें। कार्यक्रम में महाविद्यालय प्रबंधक हरिनारायण सिंह ,प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह, अवधेस राजभर, प्रमोद राय ,संतोष यादव, सत्येंद्र सिंह यादव ,आलोक सिंह, द्वारा छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। महाविद्यालय के प्रबंधक हरिनारायण सिंह के द्वारा सभी अतिथिगण को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया एवं सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

Exit mobile version