SPV

सुभासपा का विधानसभा जखनिया के मीडिया प्रभारी बनाए जाने परराजेश जायसवाल को ट्रस्ट ने मिठाई बांटकर मनायी खुशियां

रिपोर्ट

शशिकान्त जायसवाल स्वतंत्र पत्रकार विजन

मनिहारी। श्री श्री टंडा वीर बाबा “टंडेश्वर महादेव” मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट के पदाधिकारी व ग्राम वासी व क्षेत्र वासियों ने खूशियां इजहार कर एक दूसरे का मुंह मीठा करायां। राजेश जायसवाल का समाज व श्री टंडा वीर बाबा के प्रति निष्ठा भाव व अपने कर्तव्य व मृदुभाषी ब्यवहार व अपने संपादकीय लेखनी व तमाम संगठनों में अपने कर्तव्यों के कूशल नृयवहन का जखनियां के लोकप्रिय यशस्वी विधायक वेदी राम का उनके प्रति सच्ची इमानदारी व निष्ठावान का उनके उपर विश्वास जताते हुए एक तोहफ़ा के रुप में जिम्मेदारी सौंपी है जिस कार्य की कुशलता व निपूडता उनके अन्दर माता सरस्वती की कृपा विराजमान हैं। इस कार्य से निष्पक्ष निर्भीक निर्वाद जखनियां के समस्याओं को शासन-प्रशासन को प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से अवगत कराते हुए उसे दूर करने में इनका सफ़ल प्रयास होगा। इस खुशी के बेला पर रामरतन सिंह ( वरिष्ठ महामंत्री) प्रमोद दुबे (सचिव) प्रकाश सिंह “टूनटून” (महामंत्री) रामअवध गुप्ता (उपाध्यक्ष) जनार्दन सिंह “सर्वोदय” (संरक्षक) दिनेश दुबे (मंत्री) आदि पदाधिकारी ने मौजूद रहें।

Exit mobile version