SPV

नेहरु युवा मंडल रायपुर के पूर्व अध्यक्ष कालीचरण चौहान द्वारा चलाया गया जागरुकता अभियान

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर –  जनपद में नेहरु युवा केंद्र गाजीपुर, युवा  कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार से तत्वावधान में सडक सुरक्षा सप्ताह का कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में आज बिरनो  विकासखंड में जिला युवा पुरस्कार से  सम्मानित नेहरु युवा मंडल रायपुर के पूर्व अध्यक्ष कालीचरण चौहान द्वारा जागरुकता अभियान चलाया गया।सदस्यों द्वारा हेल्मेट न पहनने वालों को जागरुक किया गया कि वह बिना हेलमेट पहने सड़क पर मोटरसाइकिल  पर न चलेस इससे होने वाले एक्सीडेंट में जान भी जा सकती है। चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाकर ही चले।  जागरुकता टीम में बलवंत, आशीष ,संजय यादव ,अनिकेत,जय सिंह  चौहान आदि सम्मिलित रहे।

Exit mobile version