SPV

कक्षा 1 से 8वी तक सभी स्कूल 20 जनवरी तक बंद

रिपोर्ट

शशिकान्त जायसवाल स्वतंत्र पत्रकार विजन

जनपद गाजीपुर में पड़ रही कड़ाके की ठंड, घने कोहरे और शीतलहर को देखते हुए 20 जनवरी तक 1 से कक्षा 8 तक के विद्यालयों को बंद रखने का आदेश दिया गया है। गाजीपुर के जिला बेसिक शिक्षा ने इस संबंध में पत्र जारी करते हुए ये जानकारी दी है।
पहले यह आदेश 17 जनवरी तक था। अब ठंड को देखते हुए इसे आगे बढ़ा दिया गया है। आदेश के मुताबिक, गाजीपुर में कड़ाके की ठंड एवं घने कोहरे व शीतलहर में लगातार वृद्धि को देखते हुए कक्षा 1 से 8वीं तक सभी राजकीय, परिषदीय, सहायता प्राप्त, निजी मान्यता प्राप्त, सीबीएसई सहित अन्य बोर्ड के समस्त विद्यालयों में 20 जनवरी 2024 तक शीतावकाश घोषित किया जाता है।

Exit mobile version