SPV

गाजीपुर: नगवां उर्फ नवापुर 14 वें दिन धरना में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक मन्नू अन्सारी :कहां सदन में उठाएंगे आवाज

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर, जिले के मोहम्मदाबाद तहसील के अंतर्गत गांव नगवा उर्फ नवापुर में बेसो नदी पर निर्माण पुल के पास चल रहा किसानो का धरना बड़ा रूप लेने लगा है। मंगलवार को 14 वें दिन भी धरना जारी रहा। धरने में
क्षेत्रीय विधायक मन्नु अंसारी किसानो से मिलने पहुंचे । विधायक मन्नू अंसारी ने बुजुर्ग किसानों को कड़ाके ठंड में बैठे देख आंखें नम हो गई। किसानों के दर्द भरी बातों को सुनते हुए कहां कि किसानो के लिए नदी में निर्माणाधीन पुल कार्य पर लगाई गई रोक का कोई लिखित नहीं है। सत्ता में बैठे लोग नहीं चाहते हैं कि नगवा उर्फ नवापुर में पुल निर्माण हो विधायक ने किसानों को आश्वासन देते हुए कहा कि नगवा उर्फ नवापुर में पुल निर्माण कार्य में लगाई गई रोक की आवाज को सदन में उठाऊंगा।

Exit mobile version