रिपोर्ट रमेश पटेल
स्वतंत्र पत्रकार विजन
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के बेरोजगार युवाओं को मिशन रोजगार के माध्यम से रोजगार से जोड़ने का काम किया जा रहा हैं। इसके लिए योगी सरकार द्वारा रोजगार मेलों के माध्यम से हजारों युवाओं को रोजगार के साधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसी क्रम में 16 जनवरी 2024 को बिना सॉफ प्रशिक्षण संस्थान (ITI),मरदह ब्लॉक ग़ाज़ीपुर, में रोजगार दिवस का आयोजन किया यूपी रोजगार मेले में 15कंपनियां भाग ली। जिसके माध्यम से अलग-अलग कंपनियों द्वारा अलग-अलग कामों के लिए रोजगार के अवसर प्रदान कर, रोजगार मेले में 552 पदों पर अभ्यर्थियों ने भाग लिया जिसमें 220 लोगो का चयन किया जाएगा। और चयनित होने पर युवाओं को 10,000 से लेकर 40,000 रुपए तक का प्रतिमाह वेतन और अन्य सुविधाएं कंपनी द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।
इस रोजगार मेलें में महिला और पुरुष दोनों अभ्यर्थी भाग लिए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी अपना बायोडाटा के साथ समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र भी जमा किये 16 जनवरी 2024 को सुबह 9 बजे से साम 4 बजे तक कार्यक्रम चला ciit प्रशिक्षण संस्थान, बरेंद्र ग़ाज़ीपुर, डीपीएमओ दुर्गेश दूबे व सेवा आयोजन अधिकारी विवेकानंद सिंह को समाज सेवी राजकुमार मौर्य ने राष्ट्रीय चिन्ह भेंट कर किया सम्मानित किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सहयोगी ,पवन मौर्य अंकित कुशवाहा ,अमित सिंह आदि लोगो के सहयोग से कार्यक्रम सम्पूर्ण हुआ। परिसर में उपस्थित होकर युवाओं ने रोजगार मेले का लाभ उठाया