SPV

अनाज बैंक ने भूख की पीड़ा से मुक्ति दिलाने के लिए चीतनाथ घाट पर वितरण कार्यक्रम काआयोजन किया गया

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर । आज जनपद में विशाल भारत संस्थान द्वारा संचालित अनाज बैंक ने भूख की पीड़ा से मुक्ति दिलाने के लिए अनाज बैंक की गाजीपुर -शाखा द्वारा चीतनाथ घाट पर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सदर कोतवाल दीन दयाल पाण्डेय ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया अनाज बैंक की ओर से जरूरतमंद महिलाओं को चावल ,आटा ,तेल आदि मुख्य अतिथि दीन दयाल पांडे ने वितरित किया साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित सैकड़ो महिलाओं को कंबल वितरित किया इस अवसर पर पाण्डेय ने कहा कि इस ठंड में निराश्रित परिवार को भूख की समस्या से जूझना पड़ता है लेकिन अनाज बैंक का यह उद्देश्य श्कोई भी भूखा ना सोए गरीब परिवार के लिए वरदान है भूख की समस्या एक वैश्विक समस्या है विशाल भारत संस्थान द्वारा अनाज बैंक के माध्यम से गरीबों का पेट भरना समाज के लिए एक सराहनीय कदम है कार्यक्रम का संचालन कर रहे जिला वाइस चेयरमैन बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि जो भी निराश्रित परिवार के बच्चे,वृद्ध अथवा महिला है वह भूखे न सोए इसके लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्वागत जिला चेयरमैन शंकर पांडे ने किया इस अवसर पर डाव अविनाश राय,प्रवीण सिंह, स्वप्निल राय, राजेश शर्मा, विप्लव रावत, प्रदीप रावत, अंकित शर्मा, निक्की, निर्गुण केशरी, मनीष जायसवाल आदि लोग को उपस्थित रहे।

Exit mobile version