SPV

उर्दू के मशहूर शायर मनुव्वर राना के निधन पर आयोजित हुई श्रद्धांजलि सभा

गिरीश नारायन शर्मा

उर्दू और हिंदी दोनों मंच पर सामान्य रूप से पसंद किए जाते थे मनुव्वर राना मिन्नत गोरखपुरी

धरा धाम इंटरनेशनल के संस्थापक अध्यक्ष सौहार्द शिरोमणि संत डॉक्टर सौरभ पांडेय की अध्यक्षता में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन तिवारीपुर गोरखपुर में किया गया |
इस अवसर पर डॉक्टर सौरभ पांडेय ने कहा की मनुव्वर राना नेअपनी मां के ऊपर जो संग्रह लिखा है उसकी वजह से वह अमर हो गये |
कार्यक्रम का संचालन करते हुए युवा शायर मिन्नत गोरखपुरी ने कहा कि मनुव्वर राना हिंदी और उर्दू दोनों मंचों पर समान रूप से पसंद किए जाते थे क्योंकि उनकी शायरी आम लोगों की भाषा में थी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद उर्दू पाठ्यक्रम के सदस्य डॉक्टर एहसान अहमद उर्दू शायरी में उनके द्वारा दिए गए योगदान के लिए दुनिया उन्हें याद करेगी |
इस अवसर पर गौतम गोरखपुरी, उत्कर्ष पाठक,आसिया गोरखपुरी रुद्रा उत्कर्ष शुक्ला, एकता उपाध्याय, काव्य पाठ करके मशहूर शायर मुनव्वर राना को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर प्रकाश, दिवाकर, सैय्यद इरशाद अहमद, फैजल खान, फुरकान अंसारी आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version