SPV

खो-खो प्रतियोगिता में बच्चियों ने दिखाया दम

कमलेश यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

संतकबीरनगर–नूरूल करीम मेमोरियल पब्लिक इंटर कालेज में दो दिवसीय गर्ल्स खो खो प्रतियोगिता का समापन हुआ।मुख्य अतिथि मजीबुल्लाह ने कहा प्रतियोगिता का उद्देश्य समस्त विद्यार्थियों में शारीरिक शिक्षा के महत्व को स्वीकार कर सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूदों में बढ़-चढ़कर भाग लेने को प्रेरित करना था।प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 12वी तक के छात्राओं ने हिस्सा लिया यह प्रतियोगिता विद्यालय के 6 टीमों के मध्य आयोजित हुई।प्रतियोगिता के विभिन्न मैचों के उपरांत अपने-अपने सेमीफाइनल में जीतकर एनकेएम वैरियर तथा ड्रीम अचीवर के बीच फाइनल मैच खेला गया।जिसमें एनकेएम वैरियर ने जीत दर्ज की।वही विजेता टीम के खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर सह प्रबंधक एजाज मुनीर प्रधानाचार्य डीके श्रीवास्तव जेब हुसैन कहकशां अंजुम हलीमा खातून सबा परवीन सना खातून आयशा खातून मुजीब धर्मेंद्र सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version