रिपोर्ट कमलेश कुमार स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर । सादात स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार को थाना क्षेत्र के मरदापुर में मुनादी करते हुए धारा 363, 366, 376 आईपीसी में वांछित अभियुक्त संदीप यादव पुत्र गिरजा शंकर यादव के घर पर धारा 82 को नोटिस चस्पा करने की कार्रवाई की। न्यायालय के आदेशानुसार सादात एसओ आलोक त्रिपाठी के नेतृत्व में डुगडुगी पिटवाकर मुनादी कराया गया। उप निरीक्षक आफताब अहमद ने आरोपी के घर पर धारा 82 सीआरपीसी की नोटिस चस्पा किया। पुलिस ने हिदायत दिया कि यदि अभियुक्त न्यायालय में हाजिर नहीं होता है तो उसके विरुद्ध न्यायालय द्वारा कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई से आरोपी के परिजनों में अफरा तफरी मची हुई है।