SPV

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम विकास खण्ड मनिहारी में जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह एवं जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारम्भ

रिपोर्ट कमलेश कुमार स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर । विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम विकास खण्ड मनिहारी के ग्राम पंचायत बरहट में मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत सपना सिंह की अध्यक्षता एवं जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। भारत को विकसित बनाने की दिशा में ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ एक महत्वपूर्ण कड़ी है।मुख्य अतिथि सपना सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस देश के विकास और सम्मान के लिए लगातार काम करते हुए, विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए जन भागीदारी का आह्वान किया है।
उन्होंने कहा कि विकसित भारत के प्रति संकल्पित प्रतिबद्धताओं का पालन सिर्फ देश को विकसित ही नहीं, बल्कि समाज को आर्थिक और सामाजिक रूप से समृद्ध तथा मानवता, भाई चारा को भी मजबूत करेगा।पूर्व जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के गरीब और कमजोर पात्र लोगों को भ्रष्टाचार मुक्त प्राप्त हो सरकार ने इसका प्रयास किया है। देश के गरीब, युवा, महिलाएं एवं किसानों को केन्द्रित विभिन्न योजनाएं समाज के हर व्यक्ति के लिए संजीवनी स्वरूप सिद्ध हुई है। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने कार्यक्रम के दौरान अपना सम्बोधन व्यक्त कर उपस्थित लोगो से आग्रह करते हुए कहा कि केन्द/राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओ यथा अयुष्मान कार्ड, आवास, राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना, विश्वकर्मा योजना क तहत पंजीकृत कराकर लाभ प्राप्त कर सकते है। उन्होने कहा कि यह लाभ प्राप्त करने का एक अच्छा अवसर है।
‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ कार्यक्रम में विभिन्न विभागो के स्टाल लगाये गये जिसमें अधिक से अधिक लोगो को सरकार की महत्वूर्ण योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्हे लाभ दिया गया। जिसमें ऑन-स्पॉट सेवाओं के अन्तर्गत स्वास्थ्य शिविर (टीबी स्क्रीनिंग, एनीमिया) पीएम उज्ज्वला नया नामांकन और बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण, पीएम किसान योजना में नया पंजीकरण, ई के0वाई0सी0, मेरा भारत स्वयं सेवक नामांकन की सुविधाओं से ग्रामवासियों को आच्छादित किया गया। बैंक स्टॉल के माध्यम से कृषकों की ईकेवाईसी, आधार से लिंक, किसान क्रेडिट कार्ड, मुद्रा लोन, व्यवसायिक लोन से वंचित लोगों को संतृप्त करते हुए प्रमाण पत्र वितरित किया गया। कृषि विभाग द्वारा जागरूकता स्टॉल लगाते हुए विभिन्न कृषि/कृषक आधारित योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत प्रमाण पत्र वितरित किया गया।कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि ने पात्र लाभार्थियो को सरकार की विभिन्न योजनाओ से लाभान्वित कर उन्हे प्रमाण पत्र दिया एवं गर्भवती महिलाओ की गोदभराई एव बच्चो का अन्नप्रासन किया। अन्त मे मुख्य अतिथि ने विकसित भारत संकल्प यात्रा की शपत दिलाई। इस अवसर पर ग्राम प्रधान नीतू सिंह ने मंचासीन अतिथियों को पुष्प गुच्छ,अंग वस्त्र तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत व सम्मानित किया। संचालन खंड विकास अधिकारी अनुराग राय ने किया और बताया कि मनिहारी ब्लाक के कुल 97 ग्राम पंचायतो मे से आज अब तक 86 ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम पूर्ण हो गया है। कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री प्रवीण सिंह, अच्छेलाल गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, ओमकार सिंह,मोनू तिवारी, अखिलेश सिंह, राजकुमार बिंद, प्रदीप सिंह, रंजीत कुमार राम,मनिष वर्मा, नन्दलाल वर्मा, उपेन्द्र सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Exit mobile version