रिपोर्ट रमेश पटेल
स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर। बाराचवर ब्लॉक अंतर्गत आने वाले गांव पहाड़ीपुर के निवासी बलवंत सिंह के पुत्र आदित्य सिंह का चयन क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल में हुआ है जिससे परिवार सहित पूरे जिले में एक हर्ष एवं गौरव का माहौल है युवाओं के लिए यह एक अत्यंत ही मनोबल देने वाला कार्य हुआ है जिसकी प्रेरणा से आजकल के युवा बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी अच्छी रुचि लेंगे और अपने परिवार और जिले का नाम रोशन करते हुए अपने माता-पिता को गौरवान्वित करेंगे क्षेत्र से कई सामाजिक और राजनीतिक लोगों ने इस बच्चे को शुभकामना के साथ-साथ प्रोत्साहन दिया है कि यह आगे चलकर के हम लोगों के क्षेत्र का नाम रोशन करें। सामाजिक कार्यों में अपनी पूर्ण भागीदारी रखने वाले आदिशक्ति सेवा संस्थान के अध्यक्ष रजनीश सिंह का यह भतीजा है, उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए तथा क्षेत्र वासियों के लिए अत्यंत ही गौरव का कार्य हुआ है आप लोगों का ऐसे ही प्यार और आशीर्वाद मिलता रहे जिसके लिए हम आप सभी को आभार व्यक्त करते हैं।